विधवा पेंशन योजना, उत्तराखंड विधवा पेंशन योजना अप्लाई ऑनलाइन, Vidhwa Pension Uttarakhand, उत्तराखंड विधवा पेंशन योजना का आवेदन केसे करे, Uttarakhand Vidhwa Pension Application Form, उत्तराखंड विधवा पेंशन योजना कितनी है, उत्तराखंड विधवा पेंशन योजना के दस्तावेज व पात्रता क्या है, उत्तराखंड विधवा पेंशन योजना के लाभ क्या है, उत्तराखंड विधवा पेंशन योजना हेल्पलाइन नंबर, उत्तराखंड विधवा पेंशन योजना के आवेदन का स्टेट्स चेक करे, उत्तराखंड विधवा पेंशन योजना क्या है

Table Of Content
उत्तराखंड विधवा पेंशन योजना के बारे में
उत्तराखंड सरकर ने राज्य कि विधवा महिलाओ को आर्थिक रूप से सहायता प्रदान करने के लिए उत्तराखंड विधवा पेंशन योजना 2021 को शुरु किया है सरकार विधवा पेंशन योजना के तहत पति की मृत्यु के बाद बेसहारा हो चुकी विधवा महिलाओं को आर्थिक सहायता के रूप में पेंशन उपलब्ध कराने का कार्य किया जायेगा जिसमे महिलाओ को हर महीने धन राशी के रूप में पेंशन प्रदान करायी जाएगी सभी वर्गों के हितो का ध्यान रखते हुए सरकार ने योजना की शुरुआत की जाती है उत्तराखंड सरकार द्वारा वित्तीय बजट में Uttrakhand Vidhur Pension Yojana के लिए बजट की घोषणा की गयी है
उत्तराखंड राशन कार्ड लिस्ट 2021 ऑनलाइन सूची चेक करे
उत्तराखंड टुरिस्ट टोकन योजना 2021
इस योजना के माध्यम से उन सभी महिलाओ को भरण पोषण तथा जीवन सुधार के लिए पेंशन उपलब्ध कराई जाएगी जो पति की आकस्मिक मृत्यु के कारण बेसहारा हो गई है अभी हम आपको उत्तराखंड विधवा पेंशन योजना का आवेदन केसे करे, उत्तराखंड विधवा पेंशन योजना क्या है, उत्तराखंड विधवा पेंशन योजना का लाभ क्या है, उत्तराखंड विधवा पेंशन योजना के दस्तावेज व पात्रता क्या है, उत्तराखंड विधवा पेंशन योजना का उदेश्य क्या है, उत्तराखंड विधवा पेंशन योजना के आवेदन का स्टेट्स केसे चेक कर सकते है और उत्तराखंड विधवा पेंशन योजना एक सभी हेल्पलाइन नंबर कि जानकारी आपको इस आर्टिकल में देगे
Uttarakhand Vidhwa Pension Hilight
- उत्तराखंड विधवा पेंशन योजना के बारे में
- विधवा पेंशन योजना का उदेश्य क्या है?
- Uttarakhand Widow Pension Scheme 2021
- उत्तराखंड विधवा पेंशन योजना कि पात्रता क्या है?
- विधवा पेंशन योजना के दस्तावेज क्या है?
- उत्तराखंड विधवा पेंशन योजना पेंशन राशी कितनी है?
- उत्तराखंड विधवा पेंशन योजना के लाभ क्या है?
- विधवा पेंशन योजना का ऑनलाइन पंजीयन केसे करे?
- विधवा पेंशन योजना का ऑफलाइन आवेदन केसे करे?
- उत्तराखंड विधवा पेंशन योजना हेल्पलाइन नंबर
- DISTRICT LEVEL OFFICES
विधवा पेंशन योजना का उदेश्य क्या है?
विधवा पेंशन योजना उत्तराखंड सरकार द्वारा अपने राज्य कि सभी विधवा महिलाओ के लिए शुरु कि गई योजना है इस योजना के तहत सरकार विधवा महिलाओ को प्रतिमाह 1000 रूपये की धनराशि पेंशन के रूप में प्रदान करेगी इस योजना के शुरु करने के माध्यम से उन सभी महिलाओ को भरण पोषण तथा जीवन सुधार के लिए पेंशन उपलब्ध कराई जाएगी जो पति की आकस्मिक मृत्यु के कारण बेसहारा हो गई है
उत्तराखंड लेबर कार्ड पंजीयन फॉर्म 2021
उत्तराखंड अटल आयुष्मान योजना 2021
विधवा पेंशन योजना के लाभार्थियों को पेंशन का भुगतान 6-6 माह के अंतराल पर दो किश्तों में किया जायेगा पहली किश्त का भुगतान अप्रैल से सितम्बर तक तथा दूसरी किश्त अक्टूबर से मार्च तक सीधे लाभार्थियों के बैंक खाते में पंहुचा दी जाएगी विधवा पेंशन योजना का का लाभ लेने के लिए इन्चुक महिलाओ को योजना का आवेदन करना होगा जिसके बाद आप इस योजना का लाभ ले सकते है
Uttarakhand Widow Pension Scheme 2021
उत्तराखंड सरकार द्वारा शुरु कि गई इस योजना में निराश्रित विधवा भरण पोषण के पात्र लाभार्थी में से ही बी० पी०एल० चयनित परिवारों की 40 वर्ष से 79 वर्ष आयु की विधवा महिलाओं को ही इस योजना से आच्छादित किया जाता है इस योजना में दिनांक 01.01.2020 से राज्य सरकार द्वारा रु.900/-तथा रु.300/-केन्द्र सरकार द्वारा प्रदान की जाती है इस प्रकार इन्दिरा गॉधी राष्ट्रीय विधवा पेंशन योजना के लाभार्थियों को प्रतिमाह रु० 1200.00 मासिक पेंशन प्रदान की जाती है
अभ्यर्थी के कोई पुत्र / पौत्र यदि 20 वर्ष से अधिक आयु का न हो यदि 20 वर्ष से अधिक आयु का पुत्र /पोत्र हो तो वह गरीबी की रेखा से नीचे जीपन यापन कर रहे हो तो ऐसे अभ्यर्थी को पेंशन से वंचित नहीं किया जायेगा इस योजना का लाभ लेने के लिए महिलाओ को जो पात्रता और दसतावेज चाहिए उनकी लिस्ट आपको निचे दी गई है जिससे आप उत्तराखंड विधवा पेंशन योजना का आवेदन आसानी से कर सकते है
उत्तराखंड विधवा पेंशन योजना कि पात्रता क्या है?
उत्तराखंड विधवा पेंशन योजना का लाभ लेने के लिए महिलाओ को आवेदन करना जरुरी है तभी आपको इस योजना का लाभ मिलेगा इस योजना का आवेदन करने के लिए आपके पास निचे दी गई सभी पात्रता का होना जरुरी है तभी आप इस योजना का लाभ ले सकते है और योजना का पात्र बन सकते है
- विधवा पेंशन योजना आवेदन करने वाली महिला उत्तराखंड कि स्थाई निवासी होनी चाहिए
- उत्तराखंड विधवा पेंशन योजना का आवेदन करने वाली विधवा महिला की उम्र 18 वर्ष से 60 वर्ष होनी चाहिये
- लाभार्थीबी0 पी0 एल0 श्रेणी का हो अथवा उसकी मासिक आय रू 4000 तक होनी चाहिए
- अभ्यर्थी के कोई पुत्र / पौत्र यदि 20 वर्ष से अधिक आयु का न हो यदि 20 वर्ष से अधिक आयु का पुत्र /पोत्र हो तो वह गरीबी की रेखा से नीचे जीपन यापन कर रहे हो तो ऐसे अभ्यर्थी को पेंशन से वंचित नहीं किया जायेगा
- विधवा पेंशन योजना का आवेदन करने वाली महिला का बैंक अकाउंट होना जरुरी है
योजना | विधवा पेंशन योजना |
योजना टाइप | राज्य सरकार की योजना |
लोकेशन | उत्तराखंड |
लाभार्थी | राज्य की सभी विधवा महिलाये |
पेंसन कितनी है | 1200/रु. मासिक |
अपडेट | 2021 |
आवेदन प्रिकिर्या | ऑनलाइन आवेदन प्रिकिर्या |
ऑफिसियल वेबसाइट | https://socialwelfare.uk.gov.in/ |
विधवा पेंशन योजना के दस्तावेज क्या है?
उत्तराखंड विधवा पेंशन योजना का आवेदन करने वाली महिलाओ के पास योजना से समन्धित सभी दसत्वेज का होना जरुरी है तभी आप इस योजना का लाभ ले सकते है विधवा पेंशन योजना के आवेदन के लिए जो जरुरी दस्तावेज आपको चाहिए उनकी लिस्ट आपको निचे दी गई है जिससे आप इस योजना का आवेदन आसानी से कर सकते है
- आवेदक महिला का आधार कार्ड
- महिला का बैंक अकाउंट
- पति का मृत्यु प्रमाण पत्र
- महिला का पहचान पत्र
- आवेदक का मोबाइल नंबर
- आवेदक का आय प्रमाण पत्र
- महिला का आयु प्रमाण पत्र
- आवेदक का राशन कार्ड
- महिला का मूल निवास प्रमाण पत्र
- महिला का पेन कार्ड
- आवेदन करने वाली महिला कि पासपोर्ट साईज फोटो
उत्तराखंड विधवा पेंशन योजना पेंशन राशी कितनी है?
उत्तराखण्ड, शासनादेश: – दिनांक 21 जनवरी 2014 के अनुसार
योजना | गरीबी रेखा से | न्यूनतम आयु | अधिकतम आयु | केंद्रीय अंश | राज्य अंश | पेंशन राशि |
---|---|---|---|---|---|---|
विधवा पेंशन | * ऊपर | 40 | 59 | 0 | 1200 | 1200 |
विधवा पेंशन | नीचे | 40 | 59 | 300 | 900 | 1200 |
गरीबी रेखा से ऊपर परंतु परिवार की वार्षिक आय 48000 से कम हो।
उत्तराखंड विधवा पेंशन योजना के लाभ क्या है?
विधवा पेंशन योजना से महिलाओ को मिलने वाले लाभों कि सुचि आपको निचे दी गई है
- इस योजना अर्न्तगत निराश्रित विधवाओं को 1200/ मासिक भरण- पोषण अनुदान दिया जाता है
- विधवा महिलाओं को शासन से हर महीने एक निश्चित आर्थिक मदद प्राप्त होगी
- इस योजना में दिनांक 01.01.2020 से राज्य सरकार द्वारा रु.900/-तथा रु.300/-केन्द्र सरकार द्वारा प्रदान की जाती है
- पेंशन राशि विधवा महिला की अपनी आर्थिक स्थिति को सुधारने का कार्य करेगी
- इसके साथ ही विधवा पेंशन राशि महिला को मासिक रूप से प्राप्त होगी जिससे उसे भरण-पोषण में परिशानी का सामना नहीं करना होगा
- इस प्रकार इन्दिरा गॉधी राष्ट्रीय विधवा पेंशन योजना के लाभार्थियों को प्रतिमाह रु० 1200.00 मासिक पेंशन प्रदान की जाती है
- लाभार्थी महिला को पैसे के लिए किसी और के आगे हाथ नहीं फैलाने पड़ेंगे। इस प्रकार महिला आत्मनिर्भर बनेगी
उत्तराखंड सौभाग्यवती योजना 2021 ऑनलाइन आवेदन फॉर्म
गौरा देवी कन्या धन योजना 2021 ऑनलाइन आवेदन
विधवा पेंशन योजना का ऑनलाइन पंजीयन केसे करे?
उत्तराखंड विधवा पेंशन योजना का आवेदन करने के लिए सरकार ने राज्य कि महिलाओ को ऑनलाइन आवेदन करने कि सुविधा को उपलब्ध कराया है जिससे महिलाये अपने घर से ही योजना का आवेदन कर सकती है आपको उत्तराखंड विधवा पेंशन योजना का ऑनलाइन अप्लाई करने कि जानकारी को निचे स्टेप वाइज दिया गया है जिससे आप इस योजना का आवेदन आसानी से कर सकते है अगर आप उत्तराखंड विधवा पेंशन योजना का ऑनलाइन आवेदन करते है तो निचे दिए गए सभी स्टेप को फोलो करे
- उत्तराखंड विधवा पेंशन योजना का आवेदन ऑनलाइन करने के लिए सबसे पहले आपको सामाजिक सुरक्षा राज्य पोर्टल, उत्तराखंड की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना है
- जिसके बाद वेबसाइट का होम पेज आपके सामने ओपन हो जायेगा जो आपको इस तरह से दिखेगा

- इस पेज में आपको नागरिक सेवाये के ओपसन पर जाना है जिसके बाद आपके सामने पेंशन से समन्धित ओपसन ओपन हो जायेगे
- इस में आपको आवेदन करे,स्थिति जाने के ओपसन पर क्लिक करना है इसके बाद आपको सामने ओपसन ओपन होगे

- इसमें से आपको नया ऑफलाइन आवेदन करे के ओपसन पर क्लिक करना है
- इसके बाद आपके सामने एक और नया पेज ओपन होगा जो आपको इस तरह से दिखेगा

- इस पेज में उत्तराखंड विधवा पेंशन योजना एप्लीकेशन फॉर्म ओपन हो जायेगा इसमें आपको पेंशन से समन्धित पूछी गई सभी जानकरी को सही से भरना है
- आपको इस आवेदन फॉर्म में सभी आवश्यक विवरण को दर्ज करके दस्तावेजों को निर्धारित स्थान में अपलोड कर देना है
- इसके बाद अपने द्वारा दर्ज जानकारी की जाँच के पश्चात् आप चित्र में दिए गए कॅप्टचा कोड को भरकर “सुरक्षित करे” बटन पर क्लिक कर दे इसके बाद आपका विधवा पेंशन का ऑनलाइन आवेदन करने कि प्रिकिर्या पूरी हो जाएगी
विधवा पेंशन योजना का ऑफलाइन आवेदन केसे करे?
उत्तराखंड सरकार ने विधवा पेंशन योजना के लिए ऑफलाइन आवेदन करने की सुविधा को भी प्रदान किया है जिससे आप विधवा पेंशन योजना के लिए ऑफलाइन आवेदन कर सकते है आपको विधवा पेंशन योजना कि ऑफलाइन आवेदन करने कि जानकारी निचे दी गई है आवेदन करने के लिए निचे दिए गए सभी स्टेप को फॉलो करे
- विधवा पेंशन योजना का आवेदन ऑफलाइन करने के लिए आपको सबसे पहले सामाजिक सुरक्षा राज्य पोर्टल, उत्तराखंड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा
- इसके बाद आपके सामने वेबसाइट का होम पेज खुल जायेगा वेबसाइट का होम पेज आपको इस तरह से दिखेगा

- इस पेज में आपको नागरिक सेवाये के ओपसन पर जाना है जिसके बाद आपके सामने पेंशन से समन्धित ओपसन ओपन हो जायेगे
- इस में आपको आवेदन करे,स्थिति जाने के ओपसन पर क्लिक करना है इसके बाद आपको सामने ओपसन ओपन होगे

- इसमें से आपको नया ऑफलाइन आवेदन करे के ओपसन पर क्लिक करना है
- इसके बाद आपके सामने एक और नया पेज ओपन होगा जो आपको इस तरह से दिखेगा

- इसनये पेज में आपके सामने Uttarakhand Vidhwa Pension Yojana आवेदन फॉर्म पीडीएफ खुल जाएगी
- आपको इस फॉर्म की पीडीएफ को डाउनलोड कर लेना है अब फॉर्म को सही प्रकार से भरने के बाद सभी सम्बंधित दस्तावेजों को संलग्न करके अपने जिले के समाज कल्याण विभाग में जमा करा दे
उत्तराखंड विधवा पेंशन योजना हेल्पलाइन नंबर
उत्तराखंड विधवा पेंशन योजना से समन्धित किसी भी प्रकार कि जानकारी के लिए आप निचे दिए गये हेल्पलाइन नंबर से सम्पर्क कर सकते है आप को उत्तराखंड के सभी जिलो कि उत्तराखंड विधवा पेंशन योजना कि ऑफिस का हेल्पलाइन नंबर ,एड्रस निचे दिए गए है जिनसे आप सम्पर्क करके योजना से जुडी किसी भी जानकारी को प्राप्त कर सकते है
Director, Social Welfare ,Department | Maanpur Purab, Rampur Road, Haldwani Near Dainik Jagran/Amarujala Press, Haldwani Uttarakhand | Ph 05946 – 282813 Ph & Fax 282233 | directorsocialwelfare[at]gmail[dot]com |
Nodal Officer IT Cell and Web Information Manager | Social Welfare Department,Directorate Tribal Welfare, Bhagat Singh Colony,MDDA, Dalanwala, Dehradun,UK Pin-248001 | Ph 0135 – 2669764 Mobile – +91-6395221188 WhatsApp – +91-6395221188 | swditcell[at]gmail[dot]com |
DISTRICT LEVEL OFFICES
Designation | Office Address | Phone / Fax | |
---|---|---|---|
D.S.W.O Pauri Garhwal | Vikash Bhawan Pauri | 01368-222375 | dswo.pauri08[at]gmail[dot]com |
D.S.W.O Almora | Vikash Bhawan Almora. | 05962-235564 | socialwelfarealmora[at]gmail[dot]com |
D.S.W.O Nainital | Vikash Bhawan Nainital. | 05942-248431 | dswo.ntl[at]gmail[dot]com |
D.S.W.O Haridwar | Vikash Bhawan Haridwar. | 01334-239743 | dswohdr[at]gmail[dot]com |
D.S.W.O Dehradun | Near ITI Building, Survey Chowk,Dehradun. | 0135-2651167 | sdwdehradun[at]gmail[dot]com |
D.S.W.O Tehri. | Near C.O(Police)Office Narendra Nagar | 01378- 227236 | dswotehrigarhwal[at]gmail[dot]com |
D.S.W.O Chamoli | Tiwari Bhawan Mandir Marg Gopeswar Chamoli. | 01372-252216 | chamolisocialwelfare[at]gmail[dot]com |
D.S.W.O Rudraprayag | Vikash Bhawan Rudraprayag. | 01364-233528 | dsworudrapryag[at]gmail[dot]com |
D.S.W.O Pithoragarh | Vikash Bhawan Pithoragarh. | 05964-227475 | vikashbhawanpithoragarh[at]gmail[dot]com |
D.S.W.O Champawat | Vikash Bhawan Champawat. | 05965-230307 | Dswo.champawat[at]gmail[dot]com |
D.S.W.O Bageshwar | Vikash Bhawan Bageswar. | 05963-221334 | nsg.dswobgr[at]gmail[dot]com |
D.S.W.O Uttarkashi | Vikash Bhawan uttarkashi. | 01374-223731 | dswouki[at]yahoo[dot]com |
D.S.W.O. U.S.Nagar | Vikash Bhawan U.S.Nagar | 05944-250263 | dswo_usn10[at]gmail[dot]com |